सारंडा बेरोजगार युवक संघ ने बैठक कर लगाया आरोप, कहा
Advertisement
नौकरी के नाम छले गये, हाेगा आंदोलन
सारंडा बेरोजगार युवक संघ ने बैठक कर लगाया आरोप, कहा मनोहरपुर : रोजगार के नाम पर झूठे आश्वासन व आंदोलन के खिलाफ चिरिया व आसपास के बेरोजगारों ने अपने ही नेताओं के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इसे लेकर सोमवार को चिरिया व आसपास के बेरोजगारों ने चिरिया मैदान के पास बैठक की, जिसमें रोजगार […]
मनोहरपुर : रोजगार के नाम पर झूठे आश्वासन व आंदोलन के खिलाफ चिरिया व आसपास के बेरोजगारों ने अपने ही नेताओं के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. इसे लेकर सोमवार को चिरिया व आसपास के बेरोजगारों ने चिरिया मैदान के पास बैठक की, जिसमें रोजगार के लिए पुनः सेल कार्यालय के समक्ष आंदोलन करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. साथ ही इसे लेकर चिरिया ओपी थाना, एसडीओ, जिले के डीसी व एसपी तथा स्थानीय विधायक जोबा मांझी आदि को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मीना गोवाला, धंमति दास, रिलेन टूटी, चिरिया पंचायत की पंसस अलवीना कंडुलना के अलावा काफी संख्या में बेरोजगार युवक व उनके परिवार की महिलाएं आदि मौजूद थीं. बैठक में कहा गया कि रोजगार की मांग को लेकर सारंडा बेरोजगार युवक संघ, चिरिया 4 जून-15 से आंदोलनरत है. बेरोजगारों का आरोप है कि संघ के नेताओं ने कहा था कि रोजगार मिलने पर सर्वप्रथम अत्यंत गरीब बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
लोगों ने बताया कि उनके नेतृत्वकर्ताओं ने भीड़ जमाकर सेल प्रबंधन से रोजगार की मांग की तथा बीते एक दिसंबर से काम पर जा रहे हैं. इस तरह उनके साथ एक तरह का धोखा हुआ है. इसे लेकर एक पत्र तैयार किया गया है, जिसमें रोजगार पानेवाले संघ के नेताओं में घनश्याम बड़ाइक, विक्रम बड़ाइक, लक्ष्मण लकड़ा, हेरन सुरीन, समीर बरला, लालचंद बिंद, रवि कच्छप, आजाद सांगा, गुफरान तांती, सुशील बोइपाई, गणेश बड़ाइक, प्रकाश रुंडा, मनोज लकड़ा, बिसकेसन दास आदि के नाम शामिल हैं. जबकि इस संबंध में घनश्याम बड़ाइक ने कहा कि रोजगार मिलने जैसी कोई बात नहीं है. इधर मामले पर सेल पदाधिकारियों से संपर्क नहीं पाया है.
विरोध के बावजूद सरना स्थल पर बन रहा पंचायत भवन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement