चाईबासा : कैशलेस लेन-देन को लेकर गुरुवार को चाईबासा के वाणिज्य कर आयुक्त रवि प्रकाश रौनक ने दोनों चैंबर के प्रतिनिधियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अधिक से अधिक कैशलेस व डिजिटल लेनदेन पर ध्यान देना है. इसके लिए चैंबर के माध्यम से व्यापारियों को जगरूक करने पर जोर दिया गया. उन्होंने कैशलंस लेनदेन का बताया. दुकानदारों को अनिवार्य रूप से पीओएस मशीन रखने को कहा. इसके लिए दुकानदारों का बैंक में करेंट अकाउंट होना जरूरी है. इस योजना से आमजन को दोहरा लाभ होगा. नोटों की किल्लत का असर नहीं पड़ेगा.
इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. अकसर खुचरा की कमी से परेशानी होती है. मशीन के जरिये लेन-देन से इसकी परेशानी खत्म हो जायेगी. इसके अतिरिक्त व्यापारियों को भी राहत मिलेगी. प्रतिदिन आने वाले कैश जमा करवाने की टेंशन नहीं होगी. मशीन से सीधे संबंधित अकाउंट में राशि जमा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजकीय सेवाओं के कार्य केशलेस पालिसी के तहत होंगे. सरकारी फीस जमा करने वाले काउंटरों पर स्वैप मशीनें लगेगी. मौके पर पश्चिम सिंहभूम चैंबर के संयोजक विकास मिश्र, सेल टैक्स संयोजक कमल लाठ, सह संयोजक राजकुमार ओझा, श्याम बिहारी अग्रवाल, चाईबासा चैंबर के शंभु मुंधड़ा, संजय सुलतानिया व पवन खिरवाल उपस्थित थे.