सरकार से मिली स्वीकृति, बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर
Advertisement
टाटा कॉलेज व काशी साहू में 1800 क्षमता वाला परीक्षा भवन बनेगा
सरकार से मिली स्वीकृति, बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर एक ही भवन में बैठकर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने काशी साहू कॉलेज सरायकेला और टाटा कॉलेज चाईबासा में परीक्षा भवन बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. इसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है. दोनों […]
एक ही भवन में बैठकर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने काशी साहू कॉलेज सरायकेला और टाटा कॉलेज चाईबासा में परीक्षा भवन बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. इसे सरकार ने स्वीकृति दे दी है. दोनों कॉलेजों में अब 1800 विद्यार्थियों की क्षमता वाला परीक्षा भवन तैयार होगा. जल्द इसका टेंडर निकाला जायेगा. बिल्डिंग कमेटी की दिसंबर में होने वाली बैठक में इसपर अंतिम मुहर लगना है. इसमें सरकार की ओर से मिले आवंटन पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से फाइनल कर दिया जायेगा. कोल्हान विवि के सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम जिले में पहली बार 1800 क्षमता वाले परीक्षा भवन का निर्माण होना है. हालांकि को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में 1800 क्षमता वाले परीक्षा भवन पहले से है. यहां विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी एक साथ बैठकर परीक्षा देते हैं. अन्य जगहों पर परीक्षा भवन नहीं होने से परेशानी होती है.
सरकार ने विवि से मांगा था प्रस्ताव
राज्य सरकार ने कोल्हान विवि से परीक्षा भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव मांगा था. सरकार ने विवि प्रशासन से कहा था कि प्रत्येक जिला में 1800 क्षमता वाला परीक्षा भवन का निर्माण होना है. इसके बाद विवि प्रशासन ने सरायकेला जिला के लिए काशी साहू कॉलेज और पश्चिम सिंहभूम जिला के लिये टाटा कॉलेज चाईबासा का चयन किया था.
अब एक हॉल में हो सकेगी परीक्षा
कोल्हान विवि की परीक्षा व विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा अब एक ही हॉल में होगी. वर्तमान में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए दूर दराज के स्कूल व कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाता है. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement