चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पार्ट वन में इस वर्ष नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. वहीं विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन के छात्र-छात्राओं के लिए अपनी वेबसाइट पर ‘इंफाॅरमेशन शीट’ जारी की है, ताकि रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने में किसी तरह की गलती न हो. इससे रजिस्ट्रेशन स्लिप में त्रुटियों के परेशानी से निपटा जा सकेगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने छात्र-छात्राओं से रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने से पहले इंफाॅरमेशन शीट को पढ़ कर समझ लेने का सुझाव दिया है. साथ ही कहा है कि वे रजिस्ट्रेशन फाॅर्म सावधानी के साथ भरें.
उन्होंने बताया कि कॉलेजों को भी इस कार्य में सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि फाॅर्म वेरीफाई करते समय किसी तरह का संशय न हो. यदि भरे गये रजिस्ट्रेशन फाॅर्म में किसी तरह की गलती हो, तो उसे अविलंब सुधार लिया जाये. इंफाॅरमेशन शीट में बताया गया कि बीएससी, बीकॉम व बीए पार्ट वन में ऑनर्स के लिए इंटरमीडिट की परीक्षा का प्राप्तांक कम से कम 45 प्रतिशत और संबंधित विषय में भी कम से कम 45 प्रतिशत प्राप्तांक होना अनिवार्य है. इसके अलावा स्टेटिस्टिक, मैथ आदि विषयों के चयन संबंधी जानकारी भी दी गयी है. इंफाॅरमेशन शीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध है.