नोवामुंडी : प्रखंड प्रमुख कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को पंचायत के मुखिया संग उप प्रमुख ज्योत्सना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. पोखरपी पंचायत के उप मुखिया ने मुखिया कृष्णा लागुरी की अनुपस्थिति पर पत्नी द्वारा वार्ड सदस्यों संग बैठक करने का मामला उठाया. इस पर उप प्रमुख ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने भी मामले को सही पाया. नियमानुसार मुखिया की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया को करना है.
इस संबंध में बीडीअो ने भी सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि मुखिया जनता के भरोसे पर खरा उतरने का काम करें. पंचायतों में वैसे योजनाओं का क्रियान्वयन करें, जो जनोपयोगी हो. पारदर्शिता व गुणवत्ता से काम करायें. इन तमाम बिंदुओं पर पंचायत समिति की गठित कमेटी जांच करेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई के लिए डीसी व डीडीसी को लिखा जायेगा. कहा कि कई जगह ग्रामसभा कागजों पर चल रही है. वार्ड सदस्यों को जानकारी नहीं दी जा रही है. यह नियम विरुद्ध है. पंचायत स्तरीय बैठक में मुखिया वार्ड सदस्यों को जरूर शामिल करें.