18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों को लेकर प्रखंड प्रमुख की बैठक, कहा

नोवामुंडी : प्रखंड प्रमुख कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को पंचायत के मुखिया संग उप प्रमुख ज्योत्सना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. पोखरपी पंचायत के उप मुखिया ने मुखिया कृष्णा लागुरी की अनुपस्थिति पर पत्नी द्वारा वार्ड सदस्यों संग बैठक करने का मामला उठाया. इस पर उप प्रमुख ने कहा कि निरीक्षण […]

नोवामुंडी : प्रखंड प्रमुख कार्यालय में विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को पंचायत के मुखिया संग उप प्रमुख ज्योत्सना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. पोखरपी पंचायत के उप मुखिया ने मुखिया कृष्णा लागुरी की अनुपस्थिति पर पत्नी द्वारा वार्ड सदस्यों संग बैठक करने का मामला उठाया. इस पर उप प्रमुख ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने भी मामले को सही पाया. नियमानुसार मुखिया की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता उप मुखिया को करना है.

इस संबंध में बीडीअो ने भी सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि मुखिया जनता के भरोसे पर खरा उतरने का काम करें. पंचायतों में वैसे योजनाओं का क्रियान्वयन करें, जो जनोपयोगी हो. पारदर्शिता व गुणवत्ता से काम करायें. इन तमाम बिंदुओं पर पंचायत समिति की गठित कमेटी जांच करेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई के लिए डीसी व डीडीसी को लिखा जायेगा. कहा कि कई जगह ग्रामसभा कागजों पर चल रही है. वार्ड सदस्यों को जानकारी नहीं दी जा रही है. यह नियम विरुद्ध है. पंचायत स्तरीय बैठक में मुखिया वार्ड सदस्यों को जरूर शामिल करें.

रजिस्टर पंचायत सचिवालय में नहीं रखते
उप प्रमुख ने कहा कि पोखरपी पंचायत की जांच में पंचायत सेवक लोकेश बारजो को योजना से संबंधित रजिस्टर मांगा गया, तो उन्होंने बताया कि रजिस्टर प्रखंड में रखते हैं. जबकि बीडीओ ने सभी पंचायत सेवकों को अपने-अपने पंचायत सचिवालय भवन में रखने का सख्त निर्देश दिया है. बैठक में मुखिया पुतुल पुरती, रानी तिरिया, यशमति तिरिया, ज्योति केराई, रेवती पुरती, चांदमुनी लागुरी, तुलसी कुई चांपिया, राजा तिर्की समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें