चक्रधरपुर : झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर विधायक शशिभूषण सामड व कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष राहुल आदित्य के नेतृत्व में झामुमो व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से सड़क पर उतरे और बंदी को सफल बनाने के लिए आमजनों व दुकानदारों से सहयोग देने की अपील की. इस दौरान भारत भवन चौक, असलम चौक
मेन रोड, पवन चौक, बाटा रोड, कपड़ा पट्टी, तंबाकू पट्टी, गुदड़ी बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड समेत कई जगहों का भ्रमण कर लोगों से बंदी को सफल बनाने के लिए समर्थन मांगा गया. साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गयी. इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, भीमसेन होनहागा, चमरू जामुदा, मुन्ना खान, फिरोज खान, विजय मुंडा, सिलाई मुंडा, संदीप केरकट्टा, रवि शंकर सामाड समेत काफी संख्या में झामुमो व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे.