बंद आज. िवभिन्न दलों ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
Advertisement
आदिवािसयों के हित में नहीं है संशोधन
बंद आज. िवभिन्न दलों ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के विरोध में निकाला मशाल जुलूस चाईबासा : जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु के नेतृत्व में झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर झींकपानी बकरी बाजार से मशाल जुलूस निकाला गया. जो झींकपानी चौक होते हुए पेट्रोल पंप बस्ती, डोमसाई रेलवे फाटक से पुन: वापस लौटा. इस दौरान चांदमनी […]
चाईबासा : जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु के नेतृत्व में झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर झींकपानी बकरी बाजार से मशाल जुलूस निकाला गया. जो झींकपानी चौक होते हुए पेट्रोल पंप बस्ती, डोमसाई रेलवे फाटक से पुन: वापस लौटा. इस दौरान चांदमनी ने कहा कि सरकार का यह फैसला आदिवासी व मूलवासियों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को झारखंड बंद के समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतरेंगे. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सरस्वती गोप, प्रीतम बिरूली, अंकुश बलमुचु, प्रीत बलमुचु, विकास बलमुचु, मुकेश बलमुचु आदि उपस्थित थे. मानकी मुंडा संघ ने सौंपा ज्ञापन: हाटगम्हरिया.
सीएनटी-एसपीजी एक्ट में संशोधन के विरोध में मनकी मुंडा संघ हाटगम्हरिया अंचल कमेटी की ओर से राज्यपाल को अंचल अधीक्षक के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि एक्ट में संशोधन आदिवासियों के हित में नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के हित में है. इस अवसर पर मानकी ज्योतिन बिरूवा, सेगाराम पाठ पिंगुवा, बुधन सिंह सिंकु, हरिश चन्द्र गागराई, गोपाल हेम्ब्रम, सालुका लागुरी व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement