खुचरा पैसे नहीं होने के कारण हो रही दिक्कत
Advertisement
नोट बंदी से निर्माण क्षेत्र प्रभावित, नोवामुंडी में गिट्टी खदान बंद
खुचरा पैसे नहीं होने के कारण हो रही दिक्कत नोवामुंडी : नोट बंदी से निर्माण क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ा है. खुचरा की किल्लत से नोवामुंडी के ठेकेदार इजहार करीम की गिट्टी खदान में काम बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि पांच दिन से नये नोट के लिए बैंक में लाइन लग रहे हैं, […]
नोवामुंडी : नोट बंदी से निर्माण क्षेत्र पर व्यापक असर पड़ा है. खुचरा की किल्लत से नोवामुंडी के ठेकेदार इजहार करीम की गिट्टी खदान में काम बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि पांच दिन से नये नोट के लिए बैंक में लाइन लग रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. मजदूरों को रोजाना मजदूरी देनी पड़ती है. पुराने नोट मजदूर नहीं ले रहे हैं. वहीं खुचरा रुपये नहीं मिल रहा है. बैकों में लंबी लाइन लगी है. इस कारण काम बंद कर देना पड़ा है. दूसरी तरफ मजदूर इंदरामनी गौड़, शारदा हेस्सा,
रमाय लागुरी, लालजीत दास व बसी गोप ने बताया कि ठेकेदार मजदूरी के रूप मे खुदरा रुपये नहीं दे रहा है. राशन खरीदना मुश्किल हो गया है. बैंक में इतनी लंबी लाइन लगती है कि बारी आते कैश खत्म हो जा रहा है. पिछले दिनों ठेकेदार से मिले बड़े नोट अब तक बदल नहीं पाये हैं. राशन दुकानदार भी छुट्टा पैसे मांग रहा है. ऐसे में पैसा होने के बावजूद हमारी हालत दयनीय हो गयी है. एक दिन काम करें, दूसरे दिन पैसे बदलने के लिए लाइन में खड़े रहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement