Advertisement
बोलेरो पर गिरा पेड़, महिला की मौत, छह घायल
किरीबुरु. दुर्घटना के बाद कई घंटे तक आवागमन रहा ठप, पेड़ गिरने से बोलेरो खाई में िगरी किरीबुरु : किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर रविवार की अहले सुबह तीन बजे किरीबुरु से मधुबनी जा रही बोलेरो (जेएच 05 बीजी-4625) पर पेड़ टूट कर गिरने से सेल कर्मी की पुत्री संजीदा खातून की मौत हो गयी. वहीं मृतका […]
किरीबुरु. दुर्घटना के बाद कई घंटे तक आवागमन रहा ठप, पेड़ गिरने से बोलेरो खाई में िगरी
किरीबुरु : किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर रविवार की अहले सुबह तीन बजे किरीबुरु से मधुबनी जा रही बोलेरो (जेएच 05 बीजी-4625) पर पेड़ टूट कर गिरने से सेल कर्मी की पुत्री संजीदा खातून की मौत हो गयी. वहीं मृतका के पति शकीब उर रहमान समेत परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का सेल की किरीबुरु जेनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. बोलेरो पर पेड़ टूटकर गिरने से वाहन खाई के नीचे गिर गयी. दुर्घटना के कारण किरीबुरु-चाईबासा और किरीबुरु-मनोहरपुर मार्ग पर कई घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
घर से सात किमी दूर हुई घटना
घटना के संबंध में मृतका के पिता मोहम्मद उमर (सेल कर्मी) ने बताया कि बेटी-दामाद और पुत्र-पुत्रवधू यहां घूमने आए थे. सुबह किरीबुरु से मधुबनी जा रहे थे. घर से करीब सात किलोमीटर दूर ॐ शान्ति स्थल मंदिर से आगे बोलेरो पर एक मोेटा पेड़ गिर गया. इससे बोलेरो घिसटाते हुए करीब पच्चीस फीट खाई में गिर गयी. पेड़ गिरने की वजह से बेटी संजीदा खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दामाद शकीब उर रहमान उर्फ आकिब (41), नातिन सान्या (7) व सोनिया रहमान (4), बेटा तौफिक अहमद (28), उसकी पत्नी मुन्नाजा रहमान (23) और चालाक वसीम अकरम उर्फ़ गोल्डेन (किरीबुरु निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये.
ट्रेन से जाने की थी तैयारी, आखिरी समय में बदला निर्णय
मोहम्मद उमर ने बताया कि बेटी-दामाद व परिवार के सदस्य ट्रेन से मधुबनी जाने की तैयारी में थे. ट्रेन में भारी भीड़ को देखते हुए अचानक सड़क मार्ग से अहले सुबह अपनी बोलेरो से वह मधुबनी के लिए निकले. किसे पता था की मौत घर से करीब सात किलोमीटर दूर पर इंतजार कर रही हैं. घटना से बोलेरो के परखच्चे उड़ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement