चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के क्रू एंड गार्ड लॉबी से गार्ड बॉक्स को बाहर करने से रेलवे गार्ड में रोष है. रेलवे गार्डों का कहना है कि क्रू एवं गार्ड की संयुक्त लॉबी है. इसमें क्रू (रेल चालक) व गार्ड में उपकरण बॉक्स रखने को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए. चक्रधरपुर के चीफ क्रू कंट्रोलर द्वारा लॉबी से केवल रेलवे गार्ड का बॉक्स बाहर हटाया गया.
उन्होंने कहा कि रेलवे गार्ड बॉक्स में कई महत्वपूर्ण उपकरण रहते हैं. प्लेटफॉर्म पर खुला पड़े रहने से बॉक्स और उपकरण खराब हो रहे हैं. रेलवे गार्डों ने रेलवे में भेदभाव रखने वालों के विरुद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी.