चाईबासा बस स्टैंड मुख्य मार्ग को जाममुक्त करने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
Advertisement
सड़क पर बस व वाहन खड़े करने वाले चालकों को चेताया
चाईबासा बस स्टैंड मुख्य मार्ग को जाममुक्त करने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान चाईबासा : बस पड़ाव (बस स्टैंड) के बाहर बस व छोटे यात्री वाहन खड़ी कर यात्री व माल चढ़ाने वाले चालक, कंडक्टर व मालिकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी. पहली बार पपकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके बाद पकड़े […]
चाईबासा : बस पड़ाव (बस स्टैंड) के बाहर बस व छोटे यात्री वाहन खड़ी कर यात्री व माल चढ़ाने वाले चालक, कंडक्टर व मालिकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी. पहली बार पपकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके बाद पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर विशेष ध्यान दे रही चाईबासा पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया. डीएसपी हेडर्क्वाटर प्रकाश सोय के नेतृत्व में चाईबासा बस स्टैंड से गुजरने वाले मुख्य मार्ग की पार्किंग व्यवस्था सुधारी गयी.
बस व छोटी गाड़ी के चालकों को दी चेतावनी. डीएसपी ने देखा कि चालक अपनी बस स्टैंड के बाहर खड़ी किये हुए हैं. जगह-जगह यात्रियों व सामान चढ़ा रहे थे. इसके कारण मुख्य सड़क पर जाम लग रहा था. वहीं छोटे यात्री वाहन भी सड़क किनारे खड़े थे. उन्होंने वाहन चालकों को स्टैंड में गाड़ी पार्किंग करने की सलाह दी. चालक, कंडक्टर व गाड़ी मालिकों को अपनी आदत में सुधार की चेतावनी दी.
दुकानदारों पर भी चलेगा डंडा. अपनी दुकान क्षेत्र से बाहर सामान रखने वाले (अतिक्रमण) दुकानदार के खिलाफ जल्द पुलिस कार्रवाई करेगी. गुरुवार को दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा व जुर्माना लगाया जायेगा.
बस पड़ाव से बहार गाड़ियों की पार्किंग पर बिफरे डीएसपी. मािलकों को दी सख्त हिदायत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement