23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीढ़ी, मुक्तिनाथ व दंदादाई घाट पर पानी अधिक, रहें सतर्क

चक्रधरपुर. नगर पर्षद ने शुरू की छठ घाटों की साफ-सफाई सीढ़ी नदी घाट को छोड़ किसी भी छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था नहीं. चक्रधरपुर : दीपावली खत्म होते ही लोग महापर्व छठ पूजा की तैयारियों में जुट गये है. छह नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य तथा सात नवंबर को उदीयमान भास्कर को […]

चक्रधरपुर. नगर पर्षद ने शुरू की छठ घाटों की साफ-सफाई

सीढ़ी नदी घाट को छोड़ किसी भी छठ घाट पर बिजली की व्यवस्था नहीं.
चक्रधरपुर : दीपावली खत्म होते ही लोग महापर्व छठ पूजा की तैयारियों में जुट गये है. छह नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य तथा सात नवंबर को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देंगे. छठ को लेकर चक्रधरपुर नगर पर्षद द्वारा घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में नगर पर्षद के अध्यक्ष केडी साह ने बताया कि संजय नदी के सभी छठ घाटों की सफाई की जायेगी. साथ ही रौशनी समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. साफ-सफाई के लिए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगाया जा रहा है.
सीढ़ी घाट पर होती है अधिक भीड़ : छठ पर्व में सबसे अधिक भीड़ सीढ़ी नदी छठ घाट उमड़ती है. इसके अलावा बालिया घाट, दंदासाई छठ घाट, मुक्तिनाथ शिव मंदिर छठ घाट, बोड़दा पुल छठ घाट आदि घाटों पर व्रती समेत श्रद्धालुअों की भीड़ होती है. सीढ़ी नदी छठ घाट में बिजली व्यवस्था है.
बाकी किसी भी घाट
पर बिजली व्यवस्था नहीं है. सीढ़ी नदी व मुक्तिनाथ व दंदासाई वार्ड संख्या छह स्थित छठ घाट पर इस वर्ष पानी अधिक है. इस कारण इन दोनों घाटों पर फिसलन अधिक हो गयी है. यहां छठ व्रतियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. नगर पर्षद द्वारा सिर्फ छठ घाट जाने वाली मार्गों की सफाई की जा रही है. प्रशासन की ओर से अब तक छठ घाटों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है. सजने लगा छठ बाजार : बाजार में फलों तथा पूजा सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है. लोग पूजा के लिए सभी सामग्रियों को जुटाने लगे हैं. छठ पूजा के लिए कांसा, बांस का सूप, दउरी, गन्ना, नारियल, फल समेत पूजन सामग्री की खरीदारी होने लगी है.
साड़ी की दुकानों पर रौनक : छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न साड़ी दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. छठ व्रती पूजा में नयी साड़ी पहनती हैं. इसे लेकर साड़ी दुकानों पर भीड़ होने लगी है. इसके अलावा मनिहारी दुकानों पर भी चूड़ी, बिंदी आदि की खरीदारी के लिए महिलाअों की भीड़ देखी जा रही है.
छठ घाट की सफाई करते नप कर्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें