चक्रधरपुर : श्रीश्री अमरनाथ मंदिर सेवा समिति बोड़दा की ओर से बुधवार को बोड़दा छठ घाट की सफाई की गयी. इस दौरान घाट तक जाने वाली सड़क व नाली की भी सफाई की गयी. साथ ही घाट के पास वाहन रखने के लिए स्थान चिह्नित कर साफ-सफाई की गयी. इसके अलावा समिति द्वारा घाट पर रोशनी की भी व्यवस्था की जायेगी.
इस कार्य में हीरा लाल महतो, संजय महतो, सीता राम महतो, लक्षमण महतो, हीरा लाल महतो, संजय महतो, मंटु महतो, सुनील महतो, कुंज बिहारी नायक, चंदन महतो, विजय नायक, मुकेश महतो, पिंटु महतो, जगदीश महतो, बसंत महतो आदि शामिल थे.