घर में घुस कर ग्रामीण की हत्या, एक गिरफ्तार
Advertisement
चंपुआ में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, शव में लगायी आग
घर में घुस कर ग्रामीण की हत्या, एक गिरफ्तार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया जैंतगढ़/चंपुआ : जैंतगढ़ से सटे ओड़िशा के चंपुआ थानांतर्गत चंपुआ महताब हाइस्कूल की चहारदीवारी के पीछे रविवार की दोपहर अपराधियों ने एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना […]
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया
जैंतगढ़/चंपुआ : जैंतगढ़ से सटे ओड़िशा के चंपुआ थानांतर्गत चंपुआ महताब हाइस्कूल की चहारदीवारी के पीछे रविवार की दोपहर अपराधियों ने एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधियों ने शव में आग लगा दी. हालांकि शव नहीं जलने के कारण मृतक की शिनाख्त बारिक साही निवासी बिलुवा सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मंजीत सिंह उर्फ जिम्मी के रूप में की गयी. चंपुआ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ अस्पताल भेजा. सोमवार को चंपुआ पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि दीपावली पर जुआ खेलने के दौरान आपसी विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया होगा या मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. चंपुआ महताब हाइस्कूल की चहारदीवारी के पीछे सुनसान जगह होने पर घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद लकड़ी से घेरे गए झाड़ पर बांध कर शव को जलाने का प्रयास किया गया.
गोइलकेरा : गोइलकेरा स्थित काशीजोड़ा वन ग्राम में 28 अक्तूबर की देर शाम करीब सात बजे चार लोगों ने घर में घुसकर मालका पुरती की पत्थर व लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. 29 अक्तूबर को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारोपी दुराय पुरती को गिरफ्तार कर लिया. तीन आरोपी फरार हैं. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. इस संबंंध में मृतक की पत्नी मांदे के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. मांदे ने दर्ज बयान में बताया है
कि 28 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे दुराय पुरती अपने तीन साथी घनश्याम पुरती, अर्जुन पुर्ति व रामराय पुरती के संग उसके घर पहुंचा. वह उस समय अपने घर में नहीं थी. आरोप है कि दुराय व उसके साथी मालका को उसकी पत्नी को छोड़ने की बात कहकर पिटाई करने लगे. मौके पर मौजूद मालका की बेटी को आरोपियों ने धमका कर भगा दिया. इसके बाद चारों आरोपियों ने पत्थर व डंडे से मालका पुरती की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement