चाईबासा : सदर थानांतर्गत छोटा नीमडीह में गुरुवार की सुबह 14 वर्षीय श्वेता मछुवा ने अपने घर में आग लगा ली. उसके माता-पिता मजदूरी करने गये थे. घर में उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उसे बचाया. उसे गंभीर हालत में लोगों ने सुबह करीब 8.50 बजे उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी का शरीर 80 प्रतिशत जल गया है. दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर उसके माता-पिता घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बेटी ने किस कारण आग लगायी. इसकी जानकारी नहीं है. किसी तरह को कोई विवाद नहीं हुआ था. एक साल पूर्व श्वेता की बड़ी बहन ने शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इधर, पुलिस ने मामले की जांच में जुट गयी है.
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह घर से श्वेता के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे घर में पहुंचे. वहां श्वेता के कपड़ों में आग लगी थी. लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया, तबतक वह काफी हद तक जल चुकी थी. उसका चेहेरा, हाथ और छाती बुरी तरह झुलस गया था. बताया जाता है कि उसने शरीर पर केरोसिन डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया.