सोनुवा : सरकार के अल्टीमेटम के बाद भी बुधवार शाम चार बजे तक सोनुवा के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिकाएं व अन्य कर्मी हड़ताल पर रहे. बुधवार को सिर्फ 24 छात्राएं विद्यालय पहुंची और शाम चार बजे लौट गयीं.
विद्यालय में पठन-पाठन के लिए पूर्व के अंशकालिन शिक्षिकाओं के साथ प्रतिनियोजित सरकारी शिक्षिकाएं व कर्मचारी की व्यवस्था की गयी है. विद्यालय में वर्तमान कुल मिला कर 14 शिक्षिकाएं व दो कर्मचारी मौजूद हैं. लेकिन छात्रवास व भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण दूर-दराज की छात्राएं विद्यालय नहीं आ रही हैं.