21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों का चक्रव्यूह भेदेंगे सीआरपीएफ के ट्रेंड डॉग

बेबी ढूंढ निकालेगी विस्फोटक आनंदपुर : बेबी, ओजी, मीना व बोस नाम से भले ही बच्चों के नाम लगे, लेकिन इन नामों से नक्सली भी भय खाते हैं. ये नाम सुरक्षा बल के उन खोजी कुत्तों के नाम हैं, जो पलक झपकते ही विनाशकारी गतिविधियों का पर्दाफाश कर देते हैं. पोडाहाट के जंगलों में नक्सलियों […]

बेबी ढूंढ निकालेगी विस्फोटक

आनंदपुर : बेबी, ओजी, मीना व बोस नाम से भले ही बच्चों के नाम लगे, लेकिन इन नामों से नक्सली भी भय खाते हैं. ये नाम सुरक्षा बल के उन खोजी कुत्तों के नाम हैं, जो पलक झपकते ही विनाशकारी गतिविधियों का पर्दाफाश कर देते हैं. पोडाहाट के जंगलों में नक्सलियों से लोहा ले रहे सीआरपीएफ के जवानों की मदद के लिए कुत्तों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.आनंदपुर के 174 बटालियन सीआरपीएफ कैंप में कुत्तों को हैंडल करने की ट्रेनिंग जवानों को दी जा रही है,ताकि नक्सल विरोधी अभियान में शामिल होने वाले अधिक से अधिक जवान डॉग हैंडल कर सकें,साथ ही उनके एक्टिविटी से परिचित रहें.
सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा सुरेंद्र कुमार की देखरेख में डॉग हैंडलर के चीफ इंस्ट्रक्टर रामवरण यादव करीब 20 जवानों को सात प्रशिक्षित कुत्तों के साथ यह ट्रेनिंग दे रहे हैं. सहायक समादेष्टा सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सातों खोजी कुत्ते विस्फोटक पदार्थ पकड़ने में, इभीएम खोजने, इंफेंट्री पेट्रोलिंग, ट्रैकिंग आदि कामोंं में माहिर हैं. ट्रेनिंग के दौरान खोजी कुत्तों की पेरेड,सलामी, विस्फोटक खोजने, आग के घेरे को पार करने जैसे काम नये हैंडलरों के मार्फत कराया जा रहा है.
ललित बोरा,चमक सिंह, अनुज सिंह, विक्रम सिंह, नीरज कुमार, हितेश कुमार, बृजपाल सिंह एवं जवानों द्वारा कराया जा रहा है. कूटी प्रजाति में तीन बेल्जियम तथा चार लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते शामिल हैं. चीफ डॉग हैंडलर रामवरण यादव ने बताया कि सातों प्रशिक्षित कुत्ते विस्फोटक ढूढ़ने में माहिर हैं. लगभग 10 दिन पहले कोबरा बटालियन में बेबी ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें