चक्रधरपुर : टोकलो क्षेत्र में स्थित डुकरी गांव के ट्रेसर महिला समिति द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान को जांच कराने के संबंध में महिला समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है.
Advertisement
पैसे का हिसाब मांगा, तो अध्यक्ष ने समिति से निकालने की दी धमकी
चक्रधरपुर : टोकलो क्षेत्र में स्थित डुकरी गांव के ट्रेसर महिला समिति द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान को जांच कराने के संबंध में महिला समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र सौंपा है. सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि समिति के अध्यक्ष सविता देवी, सचिव उषारानी महतो, कोषाध्यक्ष कविता महतो […]
सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि समिति के अध्यक्ष सविता देवी, सचिव उषारानी महतो, कोषाध्यक्ष कविता महतो समेत अन्य 17 लोग महिला समिति के सदस्य हैं. समिति के अध्यक्ष सविता देवी से सदस्यों द्वारा हिसाब मांगा गया, तो सविता देवी के पति टोकलो थाना के चौकिदार धनेश्वर तांती ने धमकी देते हुए समिति से निकालने तथा ज्यादा जवाब-सवाल करोंगे तो थाना में एफआईआर दर्ज करके फंसा देने की धमकी दिया है. समिति के सदस्यों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी,
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कानूनी कारवाई हेतु आवेदन भी दिया गया है. सौंपे गये पत्र में सचिव उषारानी महतो, कोषाध्यक्ष कविता महतो, सदस्य राधिका महतो, फूलसांरी देवी, सीनी बोदरा, लक्ष्मी तांती, भुमेश्वरी देवी, पवनी महतो, सीता देवी, शुक्रमनी देवी, संजीता महतो आदि का हस्ताक्षर है. जिसकी प्रतिलिपि अध्यक्ष, सचिव आर्गनाईजेशन एक्थीलेरेटेड फॉर सोसल अंटीग्रीटी सर्विस, समाज कल्याण एवं मानव अधिकार संस्था को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement