17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच वर्ष तक के बच्चों का आज बनेगा आधार

चक्रधरपुर : प्रखंड के कुल 23 पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा. इसे लेकर कुल 16 सेक्टर बनाये गये हैं, जहां 14 अक्तूबर को एक दिवसीय आंगनबाड़ी कार्य क्षेत्र के बच्चों का आधार कार्ड निर्माण होगा. टोकलो ए, बी, भरनिया उ, भरनिया द, भरनिया 3, भरनिया 40, […]

चक्रधरपुर : प्रखंड के कुल 23 पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा. इसे लेकर कुल 16 सेक्टर बनाये गये हैं, जहां 14 अक्तूबर को एक दिवसीय आंगनबाड़ी कार्य क्षेत्र के बच्चों का आधार कार्ड निर्माण होगा. टोकलो ए, बी, भरनिया उ, भरनिया द, भरनिया 3, भरनिया 40, भरनिया हतनाबेड़ा, गुंजा 1 व 2, डुकरी 1, किमीरदा, डुकरी 2, दुडियाम, जांटा, सायतोपा के बच्चों का आधार पंचायत भवन टोकलो में बनेगा.

नलिता उ एवं द, हेसेलकुटी ए एवं बी, कायदा टू, बुरूनलिता, तुरामडीह, डेगगुटू, कुदापी, करमुंडा, बिंडासारजम व हेसाडीह के बच्चों का पंचायत भवन नलिता बूथ में बनेगा. बोंडीह, संगेलदीपी, कुईतुका, बाघमारा 1 व 2, सरजोमहातु के बच्चों का बोंडीह केंद्र में, डीसाई सरजोमहातू, परोमसाई, केनके ए एवं बी, हादूर, रूंगसाई, केनके नी, रोलाडीह के बच्चों का रोलाडीह केंद्र में, मुलडीह मागुरदा, लापूसाई, गालूसाई 1 व 2, हतनातोड़ांग 1, 2 व 3, अरूंवा, बानालाता, फुलकानी,

आजादबस्ती के बच्चों का हतनातोड़ा केंद्र में, सिमिदीरी मु, पोनसी, सिमिदीरी आ, सिमिदीरी म, दलकी 1 व 2 के बच्चों का सिमिदीरी केंद्र में, आराहांगा, हुड़ागदा,सुरबुड़ा 1 व 2, जानुमबेड़ा, तिलोपदा, द्वारपोरम, धोबासाई, गोपलपुर का आराहांगा केंद्र में बनेगा. बामनगुट्टू, कृष्णापुर, जयपुर, मोयरा, सरजोमडीह, दाड़कदा केंद्र के बच्चों का वामनगुटू केंद्र में, झरझरा, हडजोड़ा, सोनामारा, टोयबो, सिंदरीपीठ, माईलपीड़, बानडीजाहिर, चितपील 1 व 2, लांजी 1 व 2, बाईडीह, काटसाना, पैदमपुर का बांडीजाहिर केंद्र में, इतिहासा उ व द, डुईकासाई, बांकीतापी, बांकीतापी दामुसाई, गाजीउहा, करला, केजेडीह, बाकीतापी, डैम जेनासाई, सिलफोड़ी उ व द, सानीपदमपुर, बुढ़ीगोड़ा 1 व 2 बुढ़ीगोड़ा ठीपासाई के बच्चों का बीआरसी मुख्यालय में, पुसालोटा, पुसालोटा उ, जेनाबेड़ा 1 व 2, लौड़िया ए व बी, पदमपुर, बाराहकाटा, कोटफवा, कोटुंवा उ टोला, सिकिदीकी ए, ठेसापीढ ए व बी, जंतालबेड़ा, जामिद पू व प, जामिद अ टोला, जामिद उरांव टोला, जामिद बांध टोला के बच्चों का मुंडा सभागार में, गोदमडीह, ओटार, पांडूवादी, ओटार टू, जामटूटी, रामडा, बाईहातु, टोकाटोला ए व बी, सेताहाका ए व बी, हथिया व हथिया ए व बी के बच्चों का बाईहातु केंद्र समेत अन्य केंद्रों में बच्चों का आधार कार्ड बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें