18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत

खेत की रखवाली कर रहे थे पांच लोग सोनुवा : गुदड़ी थाना अंतर्गत राइदा वनग्राम में मंगलवार की देर शाम ठनका से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बुरूगुलिकेरा गांव निवासी दाउद लुगुन (36) पिता खंबो लुगुन, बिरसा लुगुन उर्फ जोहन (25) पिता बुधराम लुगुन एवं बोएंस जोजो (35) पिता दायद जोजो शामिल […]

खेत की रखवाली कर रहे थे पांच लोग

सोनुवा : गुदड़ी थाना अंतर्गत राइदा वनग्राम में मंगलवार की देर शाम ठनका से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बुरूगुलिकेरा गांव निवासी दाउद लुगुन (36) पिता खंबो लुगुन, बिरसा लुगुन उर्फ जोहन (25) पिता बुधराम लुगुन एवं बोएंस जोजो (35) पिता दायद जोजो शामिल हैं.
मंगलवार की शाम गुलिकेरा पंचायत के राइदा वनग्राम में तीनों धान की फसल की रखवाली कर रहे थे. वे खेतों के पास एक पेड़ पर बनायी गयी मचान पर बैठे थे. तभी ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मचान पर मौजूद बिरसा की पत्नी सीमा लुगुन व ओनर मुंडारी ठनका गिरने बाद नीचे कूद गये, जिससे दोनों घायल हो गये. ओरन मुंडारी की कमर में गंभीर चोट लगी है. दाउद लुगुन व बिरसा लुगुन दोनों चचेरे भाई थे. प्रखंड प्रमुख
गुदड़ी में ठनका गिरने से…
सोमा रूगु बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचीं और मृतकों के परिजनों से मिलीं.
मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा : गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी मृतकों के परिवारों को आपदा प्रबंधन सहायता कोष के तहत मुआवजा दिया जायेगा. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सुविधा दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें