23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल स्कूलों में चलेगा स्वच्छता उन्मुखीकरण कार्यक्रम

एसपीजी मिशन स्कूल सभागार में डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों संग की बैठक चाईबासा : चाईबासा के एसपीजी मिशन बालक व बालिका उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को जिले के उच्च व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीइओ प्रदीप कुमार चौबे ने की. इसमें डीइओ ने कहा कि छह अक्तूबर को सभी […]

एसपीजी मिशन स्कूल सभागार में डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों संग की बैठक

चाईबासा : चाईबासा के एसपीजी मिशन बालक व बालिका उच्च विद्यालय सभागार में मंगलवार को जिले के उच्च व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीइओ प्रदीप कुमार चौबे ने की. इसमें डीइओ ने कहा कि छह अक्तूबर को सभी विद्यालयों में स्वच्छता उन्मुखीकरण कार्यक्रम चलाना है. हर परिवार में शौचालय निर्माण के लिए अभिभावकों को जागरूक करना है. हर स्कूल का ग्रेडेशन 14 अक्तूबर तक परिवर्तन दल के सदस्यों के माध्यम से करना है. आइटी प्रतिभा खोज के अंतर्गत उड़ान प्रपत्र भरना है, ताकि बच्चे नयी तकनीकी ज्ञान के प्रति प्रेरित हो सके. वर्ग आठ से 12वीं तक के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र व स्थानीय पत्र बनाना आवश्यक है. इसके लिए आवेदन शिक्षक के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में जमा होगा.
डीएसइ नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि बेंच-डेस्क व विद्युतीकरण के लिए प्रत्येक विद्यालय की प्रबंध समिति के खाते में राशि भेजी गयी है. 30 अक्तूबर तक संबंधित सामान का क्रय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है. शिक्षक अपने विद्यालय में आधार कार्ड संख्या सहित फोटो अवश्य लगायें. बच्चों के किट क्रय उपयोगिता जमा करना है. बैंक खाता का आधार के साथ सीडिंग करवाकर इसका प्रतिवेदन विभाग में जमा करना है. बैठक में सदर बीइइओ विपिन कुमार लाल दास, खूंटपानी बीइइओ नागदेव कुमार, नोवामुंडी बीइइओ सुरेखा देवी, सीआरपी मनोज कुमार, परिवर्तन दल के सदस्य रानी पूनम, संजय जारिका, कृष्णा देवगम, उपेंद्र सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, अशोक राम, योगेश रवानी, सिमोन जोंको समेत प्रधानाध्यक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें