चाईबासा : आसरा संस्था के वार्षिक आमसभा में संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अनुमोदन किया गया. निर्णय लिया गया कि संस्था के किसी भी कार्य में 50 हजार से एक लाख रुपये के खर्च करने से पहले कार्यकारिणी समिति का अनुमोदन लेना जरूरी होगा. सचिव शिवकर पुरती ने संस्था द्वारा पिछले एक साल के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
कोषाध्यक्ष राजेश पति ने संस्था की वित्तीय स्थिति व एक साल का लेखा-जोखा के साथ वित्तीय संकट को दूर करने के लिए किये जा रहे प्रयास की जानकारी दी. बैठक में संस्था का अपना वेतनमान निर्धारित करने का भी निर्णय लिया. नये कार्यकरिणी समिति का गठन कर सुधीर गोप को अध्यक्ष मनोनीत किया गया. जबकि मुजू बोदरा उपाध्यक्ष, शिवकर पुरती सचिव, राजेश पति कोषाध्यक्ष, सुप्रभा देवी, माधुरी जेराई, जयराम हेस्सा, ललिता महतो, पूनम जेराई, मथुरा कोंडांकेल, श्रीकांत इचागुटू, मोहन हांसदा, जानकी बिरूवा, सरिता बालमुचू, मनमसीह टोप्पो कार्यकरिणी सदस्य मनोनित किये गये.