सीआरपीएफ का इंटर बटालियन वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
Advertisement
सीकेपी 60 बटालियन की टीम विजयी
सीआरपीएफ का इंटर बटालियन वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय इंटर बटालियन चाईबासा रेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता ने गुब्बारा छोड़ कर किया. इससे पूर्व कमांडेंट श्री गुप्ता का स्वागत उप कमांडेंट […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय इंटर बटालियन चाईबासा रेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन 60 बटालियन के कमांडेंट पीसी गुप्ता ने गुब्बारा छोड़ कर किया. इससे पूर्व कमांडेंट श्री गुप्ता का स्वागत उप कमांडेंट दिनेश सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात आठ बटालियन के खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया गया एवं शपथ दिलायी गयी.
प्रतियोगिता का संचालन करते हुए उप कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का अायोजन व्यस्त दिनचर्या से बाहर निकल कर मनोरंजन के लिए किया गया है. इसमें सीकेपी के 60 बटालियन, खुंटी के 94, आदित्यपुर के 157, चाईबासा के 197, 174, मुसाबनी के 193, सरायकेला के 196 व खुंटी के कोबरा 209 बटालियन की खिलाड़ी भाग ले रहे है.
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 60 व 94 बटालियन के बीच खेला गया, जिसमें 60 वाहिनी 2-0 से विजयी रहा. दूसरा मैच 174 व 193 वाहिनी के बीच खेला गया. जिसमें 193 वाहिनी 2-0 से विजयी रहा. इस मौके पर उप कमांडेंट कृष्ण सिंह दुगताल, एसएस यादव, गौतम कुमार संग सैंकड़ों जवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement