21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार चुराने वाले तीन गिरफ्तार सरगना समेत दो फरार

किरीबुरु : पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रहे बिजली तार के चोरी मामले पुलिस को अंतत: सफलता मिल गयी है. पुलिस ने तार चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है. पकड़े गये चोरों में मुर्गापाड़ा हाटिंग निवासी राजेश नाग उर्फ बागले (20), शिबू करवा (20) व दीपक करवा (19) शामिल हैं. […]

किरीबुरु : पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रहे बिजली तार के चोरी मामले पुलिस को अंतत: सफलता मिल गयी है. पुलिस ने तार चोरी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर किया है. पकड़े गये चोरों में मुर्गापाड़ा हाटिंग निवासी राजेश नाग उर्फ बागले (20), शिबू करवा (20) व दीपक करवा (19) शामिल हैं.

जबकि पुलिस को चकमा देकर चोर गिरोह का सरगना लालू करवा व विजय करवा उर्फ नांडू भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ तौकिर आलम ने बताया कि चोरों ने स्वीकार किया है कि उनके गिरोह ने शहर के महाप्रबंधक आवास, चर्च रोड, पार्क रोड, मेन मार्केट रोड, क्लब रोड, पेट्रोल पंप रोड आदि जगहों से बिजली तार की चोरी की. वे लोग बिजली के खंभों पर चढ़कर चलती लाइन में हेक्सा ब्लेड में कपड़ा बांध तांबे के बिजली तार काट लेते थे.

इसके बाद सागवान जंगल में ले जाकर तार को टुकड़ों में बांट दिया जाता था. बाद में इन तारों को बड़बिल के चर्चित दारा टाल (स्क्रैप कारोबारी) को बेच देते थे. किरीबुरु बिजली सब स्टेशन के स्टोर का ताला तोड़ वहां से सात बंडल तांबा तार की चोरी इनके गैंग ने की थी. इस काम के लिए लालू व नांडू उन तीनों को पांच सौ से हजार रुपये तक देता था. तीनों ने बताया की लालू व नांडू गैंग के मुख्य सरगना हैं. तौकिर आलाम ने बताया की इस गिरोह के अलावा कुछ चोरों के नाम भी सामने आये हैं, जो चर्च हाटिंग, मुर्गापाडा़, मेन मार्केट, टीओपी आदि हाटिंग में रहते हैं. सभी के खिलाफ कार्यवाही होगी. चोरों के घरों को तोड़ कर उन्हें शहर से तड़िपार करने पर भी विचार होगा. फरार चोरों व इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें