चाईबासा : गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज झींकानी के छात्र ने विवि प्रशासन तथा राज्य सरकार के पास सीनियर विद्यार्थियों द्वारा जूनियर विद्यार्थियों के साथ रैगिंग करने का शिकायत किया है. शिकायत मिलने के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय ने एक उच्च स्तरीय टीम का गठन किया. टीम ने गुरुवार को गर्वमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज झींकपानी पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. साइंस डीन डॉ केसी डे की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया था. टीम ने कॉलेज पहुंचकर शिकायत कर्ता के पत्र का जिक्र किया.
जिसके बाद रैगिंग मामले की जांच की गयी. छात्र ने विवि को शिकायत किया था कि उसके साथ सीनियर विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग किया जाता है. विरोध करने पर मारपीट तक करता था. इसकी शिकायक कॉलेज तथा डायरेक्ट को भी किया गया था, विद्यार्थियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. विवि की टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थियों के साथ बैठक किया. जिसके बाद शिकायतकर्ता के शिकायत पर विचार किया गया.
सीनियर विद्यार्थियों को जूनियर विद्यार्थियों से रैगिंग नहीं करने ही हिदायत दिया गया. टीम ने कॉलेज प्रशासन तथा जूनियर विद्यार्थियों को एक नंबर दिया है. रैगिंग जैसे मामले यदि होते तो इस नंबर पर तुरंत कॉल कर सकते है. विवि प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, मानवीकी डीन डॉ शशिलता भी उपस्थित थे.