चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर जेसीएम समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी.इसके पूर्व कॉलेज में मात्र 34 प्रतिशत ही मतदान हुआ. 4839 मतदाताओं में से मात्र 1,653 मतदाताअों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से 2 बजे तक मतदान होना था, लेकिन मतदान का कार्य धीमा होने के कारण शाम छह बजे तक मतदान का सिलसिला जारी रहा. मतगणना रात सात बजे से प्रारंभ हुई.
Advertisement
जेसीएम के प्रत्याशी सभी सीटों पर जीते
चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर जेसीएम समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी.इसके पूर्व कॉलेज में मात्र 34 प्रतिशत ही मतदान हुआ. 4839 मतदाताओं में से मात्र 1,653 मतदाताअों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह से 2 बजे तक मतदान होना था, लेकिन मतदान का कार्य धीमा […]
चक्रधरपुर जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. जग्गु दीवान प्रतिमा के समीप से कॉलेज तक जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. प्रभारी थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा भी दिन भर विधि व्यवस्था को लेकर जमे रहे. ऑर्ब्जवर आरके सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी टीए खंडवा, दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह व कौशिक भगत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुस्तैद रहे.
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति आरपीपी सिंह ने महाविद्यालय पहुंच कर मतदान कार्य का जायजा लिया. वे यहां करीब दस मिनट तक रहे. इस दौरान उन्होंने मतदान संबंधी सभी कार्य का जायजा लिया. गरमी को देख कुलपति ने ऑर्ब्जवर आरके सिंह व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान को नंबर लिखा टोकन देने का निर्देश दिया. 20-20 छात्र-छात्राएं कतार में रहेंगे.
जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर
वोटिंग : 34 %
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
ओदर मुंडा(389) ——
उपाध्यक्ष
मुचिया सामड(576) ——
सचिव
रवि सागर गुंदुवा(566) ——
संयुक्त सचिव
नारायण पुरती(521) ——
उप सचिव
अंजलि बोदरा(683) ——
विवि प्रतिनिधि
मनीष बांकिरा(556) ——
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement