18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्ताव वापस लें, नहीं तो होगा विरोध-प्रदर्शन

चक्रधरपुर : शहर के पंप रोड का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी भी कूद पड़ी हैं. मामले को लेकर बुधवार को सुबह करीब आठ बजे विधायक जोबा माझी ने पंप रोड स्थित पानी टंकी के समीप एक बैठक की, जिसमें पंप रोड […]

चक्रधरपुर : शहर के पंप रोड का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में मनोहरपुर की विधायक जोबा माझी भी कूद पड़ी हैं. मामले को लेकर बुधवार को सुबह करीब आठ बजे विधायक जोबा माझी ने पंप रोड स्थित पानी टंकी के समीप एक बैठक की, जिसमें पंप रोड में रहने वाले सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में पंप रोड का नाम को बदलने का विरोध किया, जिसका विधायक जोबा माझी ने समर्थन किया.

बैठक में बंदना केरकेट्टा, रघुनाथ बंदिय, मनोज नाग, दिलीप महतो, संदीप केरकेट्टा, सुभाष महतो, लालू महतो, शशिकांत तांती, मुकेश, निरल भेंगराज, नीरज कुमार, कुनू मिंज, राजेश केरकेट्टा, डाबू महतो, अमन सागर पूर्ति, सुनील बोस, जितेंद्र, विनोद, शशि रवानी, मंखा, लक्ष्मण खाखा, भोला, तारा कुजूर, भंगरो मिंज, अशोक महतो, महादेव, रोमन कुजूर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

पंप रोड नाम से भावनात्मक जुड़ाव : पंप रोड में रहनेवाले लोगों का कहना है की पंप रोड का नाम उनके पूर्वजों के समय से चला आ रहा नाम है. इस नाम से उनकी भावनाएं जुड़ी हुई हैं. नाम बदलने के प्रस्ताव से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. विधायक जोबा माझी ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए नाम बदलने का प्रस्ताव रखने वाले रेलवे गार्ड एंथोनी फर्नांडो को मोबाइल से संपर्क कर प्रस्ताव वापस लेने की अपील की. उन्होंने कहा की बिना स्थानीय लोगों की सहमति से उन्होंने इतना बड़ा निजी प्रस्ताव प्रशासन के सामने कैसे रखा.
एंथोनी फर्नाडो से मोबाइल पर जोबा माझी ने की बात
विधायक जोबा माझी ने कहा कि नोबल पुरस्कार से सम्मानित संत मदर टेरेसा ने सबको साथ लेकर चलने का संदेश दिया था, न की किसी की भावनाअों को ठेस पहुंचाने का. श्रीमती माझी ने कहा कि मोबाइल पर एंथोनी फर्नाडो से बातचीत हुई है. अगर वे प्रस्ताव वापस ले लेते हैं, तो मामला यहीं शांत हो जायेगा. ऐसे नहीं होने पर पंप रोड के लोग गोलबंद होकर विरोध-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें