चाईबासा : बंदगांव के आदिवासी आवासीय विद्यालय में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र रांची में की गयी थी. इसका निबटारा के लिए मामला चाईबासा भेजा गया. आदिवासी आवासीय विद्यालय आइटीडीए के माध्यम से संचालित होता है. आइटीडीए के निदेशक ने मामले की जांच की जिम्मेवारी उसी स्कूल के प्रिंसिपल को सौंपी. प्रिंसिपल ने जांच […]
चाईबासा : बंदगांव के आदिवासी आवासीय विद्यालय में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र रांची में की गयी थी. इसका निबटारा के लिए मामला चाईबासा भेजा गया. आदिवासी आवासीय विद्यालय आइटीडीए के माध्यम से संचालित होता है.
आइटीडीए के निदेशक ने मामले की जांच की जिम्मेवारी उसी स्कूल के प्रिंसिपल को सौंपी. प्रिंसिपल ने जांच रिपोर्ट भेज दी. शिकायत और जांच रिपोर्ट अलग-अलग थे. इसे लेकर डीसी को जांच रिपोर्ट पर शक हुआ. मामले की पड़ताल में पता चला कि जिस स्कूल के खिलाफ शिकायत है, उसी स्कूल के प्रिंसिपल ने जांच की. इसके बाद उपायुक्त ने आइटीडीए के डायरेक्टर को शोकॉज किया है. तमाम तथ्यों की फाइल बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. इसके बाद डीसी ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
संवेदक पर नहीं की कार्रवाई, सीकेपी के जेई को शो-कॉज
आरइओ चक्रधरपुर प्रमंडल के जेई को डीसी ने शोकॉज किया है. जेई ने चक्रधरपुर में सड़क की जांच की थी. इसमें अनियमितता पायी गयी थी. इसके बाद भी संवेदक पर कार्रवाई नहीं करने और कंस्ट्रक्शन एजेंसी को काली सूची में नहीं डालने को लेकर डीसी ने कार्रवाई की.
उपायुक्त ने आइटीडीए के निदेशक को किया शोकॉज
मामला बंदगांव के आदिवासी आवासीय विद्यालय का