रेल अस्पताल में चिकित्सा शुल्क वृद्धि का विरोध
चक्रधरपुर : भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रेलवे अस्पताल में बढ.े चिकित्सा शुल्क के विरोध में विधायक लक्ष्मण गिलुवा की अगुवाई में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आम जनता को हो रहे इलाज में परेशानी को लेकर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल से मूल्य वृद्धि को वापस करने की मांग की गयी. धरना को संबोधित करते हुए विधायक श्री गिलुवा ने कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. ऐसी स्थिति में रेलवे अस्पताल में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि करना किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मंडल रेल प्रबंधक को अपना फैसला जनहित में देना होगा. चक्रधरपुर रेल मंडल से केंद्र सरकार को सबसे अधिक राजस्व मिलता है, परंतु रेल मंडल चक्रधरपुर की ओर इस क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ भी सुविधा नहीं दी जाती है, बल्कि शोषण करने का काम किया जा रहा है. डीआरएम श्री अग्रवाल से इस संबंध में वार्ता करने पर विशेषाधिकार का हनन किया गया. भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय, श्रीवंत षांगी, ललित नारायण ठाकुर, बीजू प्रमाणिक, ललित मोहन गिलुवा, ललिता ठठेरा, आलोक रंजन सिंह, इंद्र लाल विश्वकर्मा, दीपक सिंह, रतन लाल बोदरा, अनीता भेंगरा आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अशोक दास, अश्विनी प्रमाणिक, संजय मिश्र समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.