चक्रधरपुर : चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड के झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह को मांग पत्र सौंपा.
इसमें कहा गया है कि पश्चिम सिंहभूम में ओबीसी वैश्य उपजातियों का आरक्षण का लाभ शून्य प्रतिशत राज्यादेश द्वारा कर दिया गया है. जनसंख्या के आधार पर उनको आरक्षण का लाभ देना, वैश्य उपजाति के सदस्यों को ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत करने, जिले में सरकारी नौकरी में पिछड़े वर्गो को आरक्षण, समाज के हितों की रक्षा एवं समग्र विकास के लिए झारखंड राज्य में झारखंड वैश्य आयोग का गठन करने, राज्य के सभी पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने, समाज की सदस्यों का उपेक्षा, शोषण तथा अत्याचार पर तत्काल रोक लगाने आदि मांगें शामिल हैं. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कामक्षा प्रसाद साहु, केंद्रीय महासचिव विनोद साव, प्रखंड अध्यक्ष तारणी सेन मंडल, सचिव गुरु प्रसाद साहु, सुरेश चंद्र साहु, विजय कुमार साव आदि उपस्थित थे.