मनोहरपुर. प्रखंड साक्षरता समिति ने की बैठक
Advertisement
बंद होंगे दस स्कूल
मनोहरपुर. प्रखंड साक्षरता समिति ने की बैठक छात्रों की संख्या कम होने के कारण मनोहरपुर व आनंदपुर के दस स्कूलों को बंद करने की अनुशंसा की गयी है. मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक बीडीअो अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड से कुल 10 […]
छात्रों की संख्या कम होने के कारण मनोहरपुर व आनंदपुर के दस स्कूलों को बंद करने की अनुशंसा की गयी है.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक बीडीअो अध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड से कुल 10 स्कूलों को बंद करने तथा अन्य स्कूलों में समायोजित किये जाने के प्रस्ताव पर अनुशंसा की मुहर लगायी गयी. मौके पर बताया गया कि चयनित 10 स्कूलों में छात्र संख्या काफी कम होने के कारण उन्हें बंद किया जायेगा.
साथ ही इन स्कूलों से एक किलोमीटर के दायरे में संचालित दूसरे विद्यालयों में छात्रों को समायोजित किया जायेगा. बंद होने वाले स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में भेजा जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक दुधेश्वर पासवान, प्रखंड संसाधन सेवी यशवंत नारायण कटियार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भानु प्रकाश सुरीन आदि उपस्थित थे.
इन स्कूलों को बंद किया जायेगा
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय माठाकुदर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छप्परटांड, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बनटोला, उत्क्रमित प्रावि विपलकुदर, उत्क्रमित प्रावि लाइनपार साइडिंग, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छोटारावंगदा (ए), उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तुरीटोला गोपीपुर,
नव प्राथमिक विद्यालय कर्बलाटोला समेत आनंदपुर प्रखंड के विद्यालयों में नव प्राथमिक विद्यालय मथुरापोस, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बांसटोली को बंद किया जायेगा. इन विद्यालयों को क्रमश: जिन विद्यालयों में समायोजित किया जायेगा उसमें उउवि रेंगालबेड़ा, उप्रावि उरांव टोला, उमवि उरकिया, उमवि धानापाली, प्रावि पुरानापानी, उप्रावि छोटा रावंगदा (बी), प्रावि गोपीपुर, उप्रावि सारगीडीह तथा उमवि कुड़नाबेड़ा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement