चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में बरसात शुरू होते ही मलेरिया, डेंगू, टायफॉयड सहित मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. जिले में जून से अबतक मलेरिया के 954 मरीज मिले हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये मरीज सुदूर ग्रामीण इलाकों में एएनएम ने जाकर इसकी जांच कर पुष्टि की है. इसे लेकर सभी प्रखंडों के सब सेंटर में एएनएम की ओर से एंटी मलेरिया दवा व अर्ली डायगोनोसिस कंप्लीट ट्रीटमेंट (इडीसीटी) उपलब्ध करायी जा रही है.
Advertisement
जून से अबतक जिले में मलेरिया के 954 मरीज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में बरसात शुरू होते ही मलेरिया, डेंगू, टायफॉयड सहित मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. जिले में जून से अबतक मलेरिया के 954 मरीज मिले हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार ये मरीज सुदूर ग्रामीण इलाकों में एएनएम ने जाकर इसकी जांच कर पुष्टि की है. इसे लेकर सभी प्रखंडों के […]
1340 गांव में डीडीटी का छिड़काव. मलेरिया से बचाव के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के 1340 गांवों में कीटनाशक दवा (डीडीटी) का छिड़काव करने का लक्ष्य है. अब तक 385 गांवों में छिड़काव किया जा चुका है. सितंबर तक छिड़काव होगा. वहीं जहां तीन वर्ष से ज्यादा समय तक मलेरिया का प्रकोप रहा है, वहां खास ध्यान देने की जरूरत है. इस योजना के अंतर्गत कुल आठ लाख आबादी को मलेरिया मुक्त बनाना है. इनमें बंदगांव, गोइलकेरा, सोनुवा, टोंटो व
मनोहरपुर क्षेत्र है.
सदर अस्पताल में भर्ती मलेरिया पीड़ित.
जिले में मलेरिया पीड़ित (जून से अब तक)
कुल 954
पीएफ 753
पीवी 201
सदर अस्पताल में जून में भर्ती मलेरिया पीड़ित
पुरुष 12
महिला 13
ओपीडी ब्लड टेस्ट लैब में मलेरिया जांच
27 जून से 4 जुलाई तक 7
4 जून से 11 जुलाई तक 1
मेडॉल में हुई मलेरिया की जांच
पीएफ 15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement