चक्रधरपुर : रविवार को नगर पर्षद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन कर नये कार्यपालक पदाधिकारी एवं पार्षदों के बीच परिचय प्राप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर पर्षद के नये कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने वार्ड पार्षदों से परिचय प्राप्त किया. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों से कार्यपालक ने मिलजुल कर विकास कार्य में सहायता करने की अपील की. उन्होंने कहा की सरकार ने उन्हें यहां काम करने के लिए भेजा है.
इसलिए मेरा पूरा ध्यान केवल नगर के विकास कार्यों में ही रहेगा. . बैठक में 12 जुलाई को होने वाले जिला विकास समिति के चुनाव को लेकर चर्चा किया गया. जिसमें दो पार्षदों का नाम समिति के सदस्य के रूप में चुनने की बात सामने आयी. जिसमें सरोज कसेरा एवं विनय बर्मन दोनों में से कोई एक को समिति का सदस्य बनाने पर पार्षदों ने हामी भरी. मौके पर प्रीति होरो, उपेंद्र रजक, नंदु बारला, राजा प्रसाद, नीकु सिंह, लीला प्रसाद, सोमनाथ रजक आदि पार्षद मौजूद थे.