बंदगांव : ओटार पंचायत के जोमरो गांव में मंगलवार को डायरिया की रोक थाम के लिए बंदगांव स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंच कर लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. टीम ने लोगों के बीच दवा का वितरण किया तथा डायरिया से बचने की जानकारी दी. विदित हो कि जोमरो गांव में एक ही परिवार के वार्ड सदस्य गंगा राम गुंदुवा (42) पत्नी रायमनी (35) एवं पुत्र आकाश गुंदुवा को तीन जुलाई को डायरिया हुआ था.
तीनों को उनके परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गयी. वार्ड सदस्य गंगाराम एवं उसकी पत्नी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चला, लेकिन कोई फायदा नहीं होने पर परिजनों ने चक्रधरपुर नर्सिगंहोम में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है. स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग के जसमति सोय, बासंती मुर्मू, नियाज अहमद, समीर बोदरा ने मरीजों को दवा दिया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य जमुना देवी, राजेश पूर्ति संजय सुमरई आदि का सराहनीय योगदान रहा.