युवक ने मनोहरपुर पीएचसी में की तोड़फोड़, रजिस्टर फाड़ा
Advertisement
युवक ने मनोहरपुर पीएचसी में की तोड़फोड़, रजिस्टर फाड़ा
युवक ने मनोहरपुर पीएचसी में की तोड़फोड़, रजिस्टर फाड़ा आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया नर्स चैंबर का टीवी तोड़ा,दवा फेंका मनोहरपुर : मनोहरपुर के मुनी आश्रम में रहने वाले अमन कंडुलना (25) ने रविवार की रात मुहल्ले व अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. नर्स के चैंबर की टीवी को तोड़ डाला. दवा […]
आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
नर्स चैंबर का टीवी तोड़ा,दवा फेंका
मनोहरपुर : मनोहरपुर के मुनी आश्रम में रहने वाले अमन कंडुलना (25) ने रविवार की रात मुहल्ले व अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. नर्स के चैंबर की टीवी को तोड़ डाला. दवा फेंक दी और रजिस्टर को फाड़ा डाला. घटना की सूचना मिलने पर आरोपी युवक को मनोहरपुर पुलिस ने सोमवार को तड़के सुबह हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार युवक अमन कंडुलना की मां शिक्षिका है, जो विगत कई दिनों से बीमार है. युवक को वहम था कि उसकी पड़ोस की महिला मरियम विश्वास के कारण बीमार रहती है. इसलिए उसने रविवार की देर रात विधवा मरियम विश्वास के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद मरियम को रात करीब 12 बजे मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया. यहां चिकित्सक कमलेश प्रसाद विधवा मरियम का इलाज करने लगे.
इस दौरान युवक ने प्रसव वार्ड के नर्स ड्यूटी रूम में मौजूद एएनएम कांती माला महतो व इमरनेसिया केरकेट्टा के साथ बदतमीजी की. साथ ही कमरे में लगे एलसीडी टीवी को पटक कर तोड़ दिया. दवाओं को फेंक दिया एवं मौके पर खाता-बही व रजिस्टरों को फाड़ दिया है. गौरतलब है कि मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में तीन सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इसके बावजूद युवक घंटे भर उत्पात मचाता रहा. हालांकि सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे,
लेकिन युवक को काबू न कर सके. इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को सूचित किया. मनोहरपुर थाना के एएसआइ महंती मुर्मू ने पीड़िता का बयान लेकर आरोपी युवक को हिरासत में लिया.अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र सुम्ब्रई ने बताया कि सरकारी संस्थान में तोड़फोड़ करने,डॉक्टर व नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत मनोहरपुर थाने में दी गयी है.थाना प्रभारी श्री केशरी ने बताया कि मामले की इंट्री कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement