मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांर्तगत काशीपुर गांव निवासी राजेश गोप(38) बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. राजेश मनोहरपुर से रायकेरा पैदल रजो संक्राति का मेला देखने जा रहा था. इसी क्रम में कृष्णा फ्युल सर्विस सेंटर के समीप पीछे की ओर से आ रही तीव्र गति में पैशन प्रो मोटर साइकिल ने राजेश को जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया.
दुर्घटना में राजेश के दाहिने पैर में गंभीर चोट आयी है. इसी मार्ग से गुजर रहे समाजसेवी संतोष गुप्ता(गुडलाल) और शंकर गुप्ता की नजर घायल राजेश पर पड़ी. उसने राजेश को बाइक में बैठाकर मनोहरपुर के सीएचसी में दाखिल कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को राउरकेला रेफर कर दिया गया.