72 योजनाओं में काम किये बिना राशि निकासी का मामला, 392 दिन बाद जांच रिपोर्ट फाइल
Advertisement
आठ अभियंता पर होगी प्राथमिकी
72 योजनाओं में काम किये बिना राशि निकासी का मामला, 392 दिन बाद जांच रिपोर्ट फाइल जांच रिपोर्ट में सभी आठ अभियंता पर गबन का मामला पाया गया डीसी ने डीडीसी को एफआइआर कराने का दिया आदेश चाईबासा : जिले के आठ अभियंता पर वर्ष 2007-08 में 72 योजनाओं में गड़बड़ी करने आरोप की जांच […]
जांच रिपोर्ट में सभी आठ अभियंता पर गबन का मामला पाया गया
डीसी ने डीडीसी को एफआइआर कराने का दिया आदेश
चाईबासा : जिले के आठ अभियंता पर वर्ष 2007-08 में 72 योजनाओं में गड़बड़ी करने आरोप की जांच रिपोर्ट 392 दिन बाद सोमवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी के पास फाइल की गयी. इसमें कहा गया है कि आरोपी अभियंता शशि प्रकाश, कमल हाईबुरू, अनिल कुमार सिंह, महेंद्र मंडल, सुबोध कुमार, विनय शर्मा, मनोज कुमार व रामाकांत अकेला पर गबन का मामला बनता है. इसके आधार पर डीसी ने डीडीसी सह मामले के नोडल पदाधिकारी को उक्त सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने को कहा है. इनमें से एक अभियंता की मौत हो चुकी है.
कहीं नींव खोद, तो कहीं काम शुरू किये बिना हुई निकासी
गौरतलब हो कि वर्ष 2007-08 में पंचायत भवन, स्कूल, रोड, स्टेडियम के नाम पर राशि की निकासी की गयी, लेकिन योजनाओं का काम पूरा नहीं किया गया. इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी. कहीं नींव खोदकर काम बंद कर दिया गया, तो कहीं बिना काम शुरू किये पैसे की निकासी कर ली गयी. इस मामले में अभियंता शशि प्रकाश को जेल भेजा गया, लेकिन गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement