चाईबासा : आदेश के बावजूद योजनाओं की राशि का समायोजन नहीं करने पर खुंटपानी बीडीओ व कैश बुक संधारित नहीं रहने एवं खरीदी गयी सामग्री का बाउचर नहीं मिलने पर खुंटपानी के सीओ को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने शो-कॉज किया है. शनिवार को दोपहर में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी खुंटपानी प्रखंड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीडीओ कार्यालय पहुंच कर मनरेगा व योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली.
इसके बाद उपायुक्त ने सीओ कार्यालय पहुंचकर कैश बुक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कैश बुक संधारित तथा खरीदी गयी सामग्री का बाउचर भी नहीं मिला. इस पर उपायुक्त ने सीओ को जमकर फटकार लगायी और कैश बुक व बाउचर संधारित कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया.