किरीबुरू : सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदलीबाद जंगल की पहाड़ी से सीआरपीएफ-197 बटालियन ने फिर एक शक्तिशाली लैंड माइंस बरामद किया है. बरामद लैंड माइंस लगभग 25 किलो का है.
जिसे सीआरपीएफ-197 बटालियन के बम निरोधक दस्ते द्वारा विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. सीआरपीएफ ने नियमित सर्च अभियान एवं गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को करीब दस बजे विस्फोटक बरामद किया. यहां नियमित सर्च अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 197 बटालियन के चार्ली कंपनी के सहायक समादेष्टा (एसी) गौतम चंद्र राय एवं टेबो कंपनी के इंस्पेक्टर शाकिर मोहम्मद कर रहे थे.
सीआरपीएफ-197 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जेके ओझा ने बताया कि सारंडा में नियमित सर्च अभियान के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया लैंड माइंस खोज निकाला.