चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 17 कल्याण दीप मंडप के समीप लाइसेंसी शराब दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. मंगलवार को शराब लेकर दुकान पहुंचे वाहन को लोगों ने भगा दिया. वहीं कल्याण मंडप के आसपास स्थित दुकानदारों ने भी शराब दुकान विरोध किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी शराब पर पाबंदी लगे. शराब दुकानें खुलने से यहां का माहौल खराब होगा. खास कर महिलाअों और बच्चों का निकलना मुश्किल हो जायेगा.
जिस स्थान पर दुकान खुल रही है, वहां से सौ मीटर की दूरी पर मंदिर और स्कूल है. विरोध का समर्थन आजसू पार्टी ने भी किया. इस अवसर पर आजसू पार्टी नगर अध्यक्ष प्रदीप महांती, वार्ड पार्षद विनय कुमार बर्मन, करण महतो, बापी दत्ता, डब्ल्यु प्रसाद, दिलीप राय, विमल यादव, दीपक साव, सजी सिंह, नकुल दास, सुरेंद्र नाथ तांती, शांती देवी, सरोजनी देवी, अमरजीत कौर, रुबी चंद्रो, कमला देवी, लक्ष्मी, पार्वती तांती, पुष्पा केबरा, सुधा, बधी, श्रीराम, नवल, गोपाल, विजय आदि शामिल थे.