मेला देखने जा रहे थे
बड़े भाई की मौत, छोटा भाई लड़ रहा जिंदगी की जंग
नोवामुंडी : नोवमुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर कुटिंगता-कोटगढ़ टर्निग में बस से हुई टक्कर में बाइक सवार नरसिंह पुरती (22) व जयसिंह चांपिया (24) की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में एक अन्य युवक विशु पुरती गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उसका पैर टूट गया है और सिर में आंदरुनी चोट लगने से वह कोमा में चला गया है. सीएमओ डॉ पीआरपी राव ने बताया कि उसे अभी ऑक्सीजन पर रखा गया है तथा बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच ले जाने की सलाह दी गयी है.
मेला देखने जा रहे थे
बोनका गांव के तीनों युवक मंगलवार की दोपहर 2.15 बजे बाइक (ओआर-09इ/8720) से मकर मेला देखने कातिकोड़ा गांव जा रहे थे. इस दौरान टाटा से किरीबुरु जा रही भवानी शंकर बस (जेच-04ई/1152) ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी.
इसमें बाइक सवार तीनों युवक 25 फूट दूर जा गिरे. दुर्घटना के बाद चालक ने बस लेकर घटनास्थल से फरार होने की कोशिश की, लेकिन हाथीगेट के पास एयर लेने के कारण बस रुक गयी.
बस चालक फरार
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन जब्त कर फरार बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. मृतक नरसिंह पुरती एनकेपीके माइंस में निजी सुरक्षाकर्मी था. वह अपने भाई विशु और साथी जयसिंह को लेकर मेला देखने जा रहा था.