27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो रोजगार सेवक को किया बर्खास्त

बंदगांव.पंचायत प्रतिनिधियों संग बीडीओ ने की बैठक लापरवाही बरतने पर बर्खास्त किये गये रोजगार सेवक बंदगांव बंदगांंव : प्रखंड के कराइकेला, भालुपानी, लांडूपोदा तथा ओटार पंचायत के सभागार में पंचायत प्रतिनिधि,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक तथा ग्रामीणों के संग बीडीओ बुडाय सारू ने गुरुवार को बैठक की. बैठक में श्री सारु ने कहा कि विकास योजना में […]

बंदगांव.पंचायत प्रतिनिधियों संग बीडीओ ने की बैठक

लापरवाही बरतने पर बर्खास्त किये गये रोजगार सेवक
बंदगांव
बंदगांंव : प्रखंड के कराइकेला, भालुपानी, लांडूपोदा तथा ओटार पंचायत के सभागार में पंचायत प्रतिनिधि,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक तथा ग्रामीणों के संग बीडीओ बुडाय सारू ने गुरुवार को बैठक की. बैठक में श्री सारु ने कहा कि विकास योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही पाये जाने पर बर्खास्त किया जायेगा. बैठक में सावानियां के रोजगार सेवक संकू प्रधान तथा मेरमगुट्टू पंचायत के रोजगार सेवक गिरी गोबर्धन मुखी को कार्य में लापरवाही के कारण बर्खास्त किया गया. मौके पर बीडीओ श्री सारु ने कहा कि जल संरक्षण का कार्य तीव्र गति से प्रखंड के 13 पंचायत में चलायी जायेगी.
उन्होंने मनरेगा योजना के तहत तालाब,भूमि समतलीकरण,मेडबंदी तथा डोभा का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही अधुरे इंदिरा आवास का फोटो शीघ्र प्रखंड कार्यालय में जमा कराये. बैठक में कराइकेला के मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, उपमुखिया विनय महतो, पंचायत समिति सदस्य आसी बोदरा, पंचायत सेवक मनोज महतो, रोजगार सेवक राजू मिस्त्री, अरूप चटर्जी, रेवती कालिंदी ,राजीव षाडंगी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें