साक ट्यूब इनिसिएशन तकनीक
गोइलकेरा : नये सुरंग निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को दूसरी बार ट्रायल विस्फोटक किया गया. सुरंग निर्माण को लेकर हुई ट्रायल विस्फोट में कई एक्सपर्ट भी शामिल हुए. बेहद कम ध्वनि में की गयी विस्फोट को साक टयूब इनिसिएशन तकनीक से किया गया.