27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकानों के छप्पर उड़े, कई पोल गिरे

कहर. आंधी-तूफान से ढाई दर्जन घरों को नुकसान, बिजली आपूर्ति बाधित दर्जनों पेड़-पौधे गिरे जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर में शनिवार देर रात आयी आंधी-तूफान में ढाई दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है. कई लोगों के मकान के छप्पर उड़ गये. वहीं सड़कों पर दर्जनों पेड़ गिर गये. बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति ठप […]

कहर. आंधी-तूफान से ढाई दर्जन घरों को नुकसान, बिजली आपूर्ति बाधित

दर्जनों पेड़-पौधे गिरे
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर में शनिवार देर रात आयी आंधी-तूफान में ढाई दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है. कई लोगों के मकान के छप्पर उड़ गये. वहीं सड़कों पर दर्जनों पेड़ गिर गये. बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सड़क पर बिजली का तार गिर गया था. हालांकि आंधी शुरू होते ही विभाग ने बिजली आपूर्ति ठप कर दिया था. करीब आधा दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है.
बड़ानंदा पंचायत के कालासाई गांव में आधा दर्जन मकानों के टाली व एस्बेस्टस उड़ गये. रूगुड़साई में पांच, सरबिल गांव में चार, बड़ानंदा गांव में एक, मौलानगर में तीन और बुकासाई गांव में तीन लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. आपदा की सूचना पाकर मोंगरा पंचायत के मुखिया शिशिर सिंकू व आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रखंड कोषाध्यक्ष सोनाराम सिंकू ने पीड़ितों से मुलाकात की. आपदा राहत कोष से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की.
इन लोगों का घर हुआ क्षतिग्रस्त
कालासाई में सुधरा गोप, राजाराम गोप, बुधराम गोप, दिनेश गोप, कन्हैया गोप, सोना सिंकू, सोनाराम गोप, अरूण गोप, रूगुड़साई गांव में ताला सिंकू, कृष्णा सिंकू, नौरिंग सिंकू, बोंज सिंकू, सरबिल गांव में मंगल सिंह सिंकू, कृष्णा सिंकू, राजो सिंकू, आनन्द कुमार सिंकू, बड़ानन्दा गांव में पाण्डु बोबोंगा, मौलानगर गांव में मो. शकीर, मो. शाहिद, मो. बबलू, मो. शागीर, डमकर अख्तर, मो वाहिद तथा बुकासाई गांव में जुनी लागुरी, नौरू लागुरी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें