तीन जगहों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी
Advertisement
11 पेटी व्हिस्की, 600 पाउच देसी जब्त
तीन जगहों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी चाईबासा : आबाकारी विभाग ने गुरुवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. तीन चार जगहों पर छापामारी की गयी. इसमें 11 पेटी व्हिस्की, 40 बोतल बीयर व 600 पीस देसी शराब के पाउच जब्त किये गये. इसमें एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया […]
चाईबासा : आबाकारी विभाग ने गुरुवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. तीन चार जगहों पर छापामारी की गयी. इसमें 11 पेटी व्हिस्की, 40 बोतल बीयर व 600 पीस देसी शराब के पाउच जब्त किये गये. इसमें एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग की ओर से सबसे पहले गितिलिपि ढाबा में छापेमारी की गयी. यहां से 11 बोतल बीयर जब्त किया गया.
इस दौरान दुकान के मैनेजर को गिरप्तार किया गया. इसके बाद कुम्हारटोली स्थित किशोर लकड़ा के घर छापामारी में 24 बोतल बीयर व 5 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया. हालांकि यहां से किशोर भागने में कामयाब रहा. इसी तरह सेन टोला स्थित बीरेंद्र गुप्ता के आवास पर छापामारी कर 400 देशी शराब का पाउच जब्त किया गया. छापामारी के क्रम में नाबालिग नौकर को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गये नाबालिग की सूचना पर बीरेंद्र के एक और ठिकाने बारीजोल स्थित मुन्ना बारी के मकान पर दबिश दी गयी. वहां से11 पेटी विदेशी शराब तथा 200 पीस देशी शराब का पाउच जब्त किया गया. छापेमारी अभियान में आबकारी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह, दारोगा परमामंद यादव के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे. इस संबंध में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement