चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया. महिला वर्ग में संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर ने 4-1 से महिला चाईबासा को परास्त करते हुए फाइनल में जगह बनायी.
जबकि जेएलएन कॉलेज की महिला टीम के न आने के कारण टाटा कॉलेज की महिला टीम वाक ओवर के जरिये फाइनल में पहुंच गयी है. दूसरी पुरुष वर्ग में टाटा कॉलेज की पीजी विभाग ने बहरागोड़ा कॉलेज को 2-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बनायी. जबकि दूसरे मैच में टाटा कॉलेज ने टाटा कॉलेज बीएड विभाग को 5-1 से हराते हुए फाइनल खेलने का रास्ता बनाया.