चाईबासा : चाईबासा में रामनवमी का झंडा जुलूस 15 अप्रैल को निकलेगा. इसबार जुलूस में शहर के 40 लाइसेंसधारी अखाड़ा भाग लेंगे. दोपहर के बाद अखाड़ा कमेटियां अपने अपने अखाड़ा से जुलूस निकालेगी. पोस्ट ऑफिस चौक, नीमडीह, बालमंडली होती हुए अखाड़ा जुलूस शहर होते हुए देर रात गंतव्य पर पहुंचेगा. पुलिस प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर पूरी तरह की तैयारी कर ली गयी है.
Advertisement
रामनवमी जुलूस में दिखेगा आकर्षक व हैरतंगेज करतब झंडा जुलूस कल
चाईबासा : चाईबासा में रामनवमी का झंडा जुलूस 15 अप्रैल को निकलेगा. इसबार जुलूस में शहर के 40 लाइसेंसधारी अखाड़ा भाग लेंगे. दोपहर के बाद अखाड़ा कमेटियां अपने अपने अखाड़ा से जुलूस निकालेगी. पोस्ट ऑफिस चौक, नीमडीह, बालमंडली होती हुए अखाड़ा जुलूस शहर होते हुए देर रात गंतव्य पर पहुंचेगा. पुलिस प्रशासन की ओर से […]
बाल मंडली के जुलूस में दिखेगी महाकाल की झांकी
बाल मंडली अखाड़ा में इस बार झांकी के रूप में उज्जैन के बाबा महाकाल की प्रतिमा दिखेगी. झांकी के साथ तलवार और बजरंगबली की मूर्ति प्रदर्शित की जायेगी. बीते 15 दिनों से कमेटी के खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार व अन्य खेलों का अभ्यास किया जा रहा है. अखाड़ा के सदस्य शंभू सामंत ने बताया कि इस साल लोगों को अखाड़ा के खिलाड़ी आग, टाली, कांच व अन्य प्रकार के करतब दिखायेंगे. मां दुर्गा की प्रतिमा जुलूस की शोभा बढ़ायेगी.
पूजा कमेटी 1949 से चाईबासा में रामनवमी का झंडा जुलूस निकाला जा रहा है. कमेटी के अध्यक्ष जगदीश निषाद व सचिव अमित वर्मा हैं.
राष्ट्र भक्ति की झलक दिखेगी दुर्गा मंदिर अखाड़ा में दुर्गा मंदिर अखाड़ा कमेटी इस बार रामनवमी झंडा जुलूस में राष्ट्रभक्ति की झलक दिखेगी. राष्ट्र भक्ति से संबंधित कई झांकियां जुलूस की शोभा होंगी. अखाड़ा जुलूस बोर्ड आकर्षक रूप से तैयार किया गया है. अखाड़ा के खिलाड़ी आकर्षक व हैरतंगेज खेल के अभ्यास में जुटे है. रोजाना देर रात तक अखाड़ा के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. पारंपरिक खेल लाठी भांजने में बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी हाथ आजमायेंगे.
जुलूस में शामिल होंगे 40 लाइसेंसधारी अखाड़ा
संकट मोचन अखाड़ा : लाठी खेल पर विशेष फोकस
छोटा नीमडीह स्थित संकट मोचन अखाड़ा से रामनवमी जुलूस की तैयारी जोरों पर है. इस अखाड़ा से बजरंग बलि की मूर्ति के साथ भव्य जुलूस निकाला जायेगा. खिलाड़ी कई तरह के करतब दिखायेंगे. कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी शिवचरण मछुवा दी गयी है. जबकि रवि रजक को कोषाध्यक्ष. संजय गोप को उपाध्यक्ष, विकास मछुवा को सचिव, विनीत मुंडा को सह सचिव बनाया गया है. अखाड़ा समिति इस बार लाठी के खेल पर विशेष ध्यान दे रही है.
जुलूस के दौरान अखाड़ा के करतबबाज लाठी डंडे से तरह-तरह के खेल दिखायेंगे. इसमें आंख में पट्टी बांध कर लाठी भांजन मुख्य खेलों में से एक होगा. इसके साथ ही झंडा जुलूस में विभिन्न तरह की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. जिसमें बच्चें गोरिल्ला बनेंगे.
बाबा मंदिर:अखाड़ा जुलूस में दिखेगी रथ की झांकी
बाबा मंदिर अखाड़ा के झंडा जुलूस में इस बार रथ की झांकी निकलेगी. रथ के आकार में सजे वाहन पर भगवान सवार रहेंगे. वहीं बाल कलाकार बंदर के रूप में दिखेंगे. कमेटी की ओर से औजार के खेल प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. तलवार से लेकर लाठी भांजने तक के अभ्यास खिलाड़ी कर रहे हैं.
अखाड़ा में शामिल बुजुर्ग इन खेलों में हाथ आजमाते दिख रहे है. इस बार जमशेदपुर के खिलाड़ी करतब व खेल दिखायेंगे. जबकि मुसाबानी के डंका बाजा वाले अपने बाजा से धूम मचायेंगे. इसके अलावा राजनगर तेलेई का लोक नृत्य भी इस बार के आकर्षक का केंद्र रहेगा.
बजरंग दल : दिखेगी मिसाइल का झांकियां
बजरंग दल के कार्यकर्ता इस बार भी झंडा जुलूस निकालेंगे. जुलूस में मिसाइल की झांकी आकर्षक का केंद्र होगी. इसके अलावा औजार से सजा घूमता हुआ बोर्ड लोगों को आकर्षित करेगा. बजरंग दल के राजेश खंडेलवाल ने बताया कि तीन साल से बजरंग दल की ओर से रामनवमी जुलूस निकाला जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.
बंजरंग दल के खिलाड़ी रोजाना बाजा बजाने व खेल का अभ्यास कर रहे हैं. इस बार भी राम नवमी के जुलूस में बजरंग दल का जुलूस अन्यों से अलग दिखेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement