मुंडा समाज ने मनाया सरहुल पर्व, साल पेड़ की हुई पूजा
चाईबासा : मुंडा समाज ने बुधवार को सरहुल पर्व मनाया गया. इस दौरान समाज के लोगों ने अपने-अपने घर-आंगन में करम और साल का पौधा लगाया. मौके पर आदिवासी मुंडा समाज महिला विकास समिति की ओर से महुलसाई में आयोजित मिलन समारोह में मुंडा समाज के लोगों ने करम और साल का पौधा लगाने का संकल्प लिया. साथ ही समिति सदस्यों द्वारा साल वृक्ष की पूजा-आर्चना की गयी. मौके पर आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बुधराम लागुरी ने कहा कि सरहुल मुंडा समाज का महान पर्व है.
समारोह को घासीराम मुंडा, विशाल मुंडा, हरिश सांडिल, लखन मुंडा, रवींद्र नाथ सुलंकी, इंद्रमोहन सांडिल, सदानंद मुंडा, जोगेंद्र नाथ टुटी, द्रोपदी मुंडा ने भी संबोधित किया. मौके पर चांदमनी लागुरी, सुलोचना सांडिल, शांति सांडिल, शांति टुटी, राजकुमारी सांडिल, मधु मुंडा, सुशीला सुलंकी, रीना मुंडा, सिमरन मुंडा, लवली तिग्गा, दृष्टि मुंडा, नेहा सांडिल, नेहा सामंत, ईशान मुंडा, रोबिन मुंडा, कुणाल सांडिल, मृणाल सांडिल, बिटु मुंडा, रोहित मुंडा, अविनाश आदि उपस्थित थे.