29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा बैठक. स्कूल नहीं आने व शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं जांच कराने पर कार्रवाई

10 पारा शिक्षक हुए बरखास्त चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के 10 पारा शिक्षक बरखास्त होंगे. बरखास्तगी की सूची में शामिल 10 में से नौ शिक्षकों पर स्कूल नहीं आने तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं कराने का आरोप है. बार-बार शो-कॉज करने पर भी इन पारा शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया. जगन्नाथपुर के […]

10 पारा शिक्षक हुए बरखास्त

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के 10 पारा शिक्षक बरखास्त होंगे. बरखास्तगी की सूची में शामिल 10 में से नौ शिक्षकों पर स्कूल नहीं आने तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं कराने का आरोप है. बार-बार शो-कॉज करने पर भी इन पारा शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया. जगन्नाथपुर के मध्य विद्यालय कोन्दरकोड़ा के शिक्षक रमेश चंद्र प्रधान का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है.
शनिवार को प्रभारी डीसी सह डीडीसी अनिल कुमार राय ने सभी 10 पारा शिक्षकों को बरखास्त करने का आदेश डीएसइ को दिया. समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक करते हुए डीडीसी ने सभी बीइइओ को स्कूलों के नियमित निरीक्षण का आदेश दिया. निरीक्षण रिपोर्ट डीएसइ को सौंपने की बात कही. मौके पर डीएसइ पुष्पा कुजूर ने कहा कि बीइइओ स्कूलों का न तो निरीक्षण कर रहे हैं और न ही रिपोर्ट दे रहे हैं. डीडीसी ने इसे संज्ञान में लेते हुए स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने वाले बीइइओ को शोकॉज करने का आदेश दिया.
समय पर स्कूल खोलने, ससमय बंद करने, मध्याह्न भोजन हर हाल में चालू रखने, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण समय पर करने तथा कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराने के लिए छात्राओं की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का आदेश प्रभारी डीडीसी ने दिया. बैठक में एडीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ, बीपीओ, जेइ आदि उपस्थित थे.
इनको किया गया बरखास्त
स्कूल नहीं आने तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच नहीं कराने के आरोप में आनंदपुर प्रखंड के पारा शिक्षक रोबित बड़ाइक, ललित देहुरी, कन्हैया भुइयां, बंदगांव प्रखंड के सुड़ा सागेन मुंडू, हाटगम्हरिया प्रखंड की सरस्वती लागुरी, कुमारडुंगी प्रखंड के देवानंद नायक, मंझारी प्रखंड के फकीर कुंकल, नोवामुंडी प्रखंड की बसंती पुरती, सोनुवा प्रखंड के बीर सिंह जामुदा तथा फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आरोप में जगन्नाथपुर के मध्य विद्यालय कोन्दरकोड़ा के शिक्षक रमेश चंद्र प्रधान को बरखास्त करने का आदेश जारी हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें