मिश्रीलाल क्रिकेट
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मिश्रीलाल जैन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को एसआर रूंगटा ने वाइजेसीसी चाईबासा को 130 रनों से हराया.
एसआर रूंगटा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. निर्धारित 35 ओवर में अठ विकेट खोकर 238 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछ करते हुए वाईजेसीसी चाईबासा की टीम 27.4 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गयी.
एसआररुंगटा के बल्लेबाज कल्याण राय ने 12 चौकों व 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 105 रन बनाये. गेंदबाज निजामुद्दीन ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिया. वाईजेसीसी के बल्लेबाज जक्की अहमद ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाये. अनील खलखो ने 15 रन एवं अमित कारवा ने 13 रनों का योगदान दिया. टीम के गेंदबाज मो. प्रिंस ने 44 रन देकर 3 विकेट, गौतम राम ने 46 रन देकर 2 विकेट और नवाज एवं अमित ने एक-एक विकेट लिये.